बिहार ब्रेकिंगः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नई मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दरअसल यह पूरा मामला दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन में हुए विवाद का है।
दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के समय मनोज तिवारी के साथ हुई कथित मारपीट मामले में आज दिल्ली पुलिस ने 6 धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इस एफआईआर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी आरोपियों में शामिल है।जानकारी के अनुसार गैर इरादतन हत्या की धारा में भी केस दर्ज हुआ है। इसमें केजरीवाल का नाम शामिल होने का मतलब है कि उन पर भी यह धारा लगायी गई है।
बता दें कि दिल्ली में बीते रविवार (4 नवंबर) को सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन हुआ था। उस वक्त भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे थे और स्टेज पर जाने का प्रयास कर रहे थे।तब आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने उन्हें स्टेज पर जाने से रोक लिया था और वे मनोज तिवारी को धक्का देते नजर आ रहे थे। इसी पर मनोज तिवारी ने आरोप लगाया था कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई, उनसे बदसलूकी की गई। मनोज तिवारी ने यह भी कहा था कि उन्हें गोली मारने की धमकी दी गई।