बिहार ब्रेकिंगः खबर कोलकाता से है जहां इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल उड़ान के तुरंत बाद इस विमान में एक दिक्कत आ गयी जिसकी वजह से इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। जानकारी के मुताबिक नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रात में 8.30 बजे गुवाहाटी के लिए उड़ान भरने के महज 15 मिनट बाद इंडिगो एयरलाइंस के विमान को उस समय वापस आपात लैंडिंग करनी पड़ी, जब विमान के कारगो एरिया में से धुआं निकलने पर काकपिट में स्मोक अलार्म बज गया।
पायलट ने तत्काल इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी और विमान वापस उतार लिया। भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान में 76 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।