बिहार ब्रेकिंगः अगर आप लंबा जीवन जीने की तमन्ना पालते हैं तो फिर आपको गोपालगंज की शिवधरिया देवी के बारे में जानना चाहिए। लंबी उम्र भी कई बार सजा बन जाती है, मौत अगर आपके घर का रास्ता भूल जाए तो फिर कैसे आपकी जिंदगी आपके लिए सजा बन जाती है ये शिवधरिया देवी से पूछिए।
136 साल की शिवधरिया देवी जिंदगी को कहती हैं सजा
गोपालगंज सदर प्रखंड के तिरविरवा यादव टोला की रहनेवाली शिवधरिया देवी को गोपालगंज जिले में अबतक की सबसे उम्रदराज महिला बताया जाता है. परिजनों का दावा है कि इनकी उम्र 136 साल है. हालांकि, इस बुजुर्ग महिला को लंबी जिंदगी ने परेशान कर दिया है. शिवधरिया कहती हैं कि इतने सालों में शायद सिर्फ एक ही दिन था जब मैं खुश रही हूं.बाकी मुझे लगता है कि भगवान ने मुझे लंबी जिंदगी देकर सजा दी है. उन्होंने इतनी लंबे वक्त इतना कुछ देख लिया है, जिससे वह परेशान हो चुकी हैं. वे बताती हैं कि उनके सारे बच्चे उन्हीं के सामने बुजुर्ग हो चुके हैं.
अपने बच्चों के सामने अपनी इस कठिनाई को देख किसे अच्छा लगेगा? वे कहती हैं कि कई युद्ध, कई मौतें और कई विनाश देखी पर उनकी मौत नहीं आयी.श्शायद मौत मेरे घर का रास्ता भूल गयी हैश्. शिवधरिया के सबसे छोटे बेटे योगेंद्र यादव की पुत्री 24 साल की शिला कुमारी उनका ख्याल रखती है. शिला कहती है कि इस उम्र में भी उसकी दादी की सिर्फ आंखें कमजोर हुई हैं. दादी चलती फिरती हैं. कई बार अपने से खाना भी बना लेती है, लेकिन हमेशा दुखी रहती है.