
बिहार डेस्क-सुमित कुमार-बेगूसराय
बेगूसराय. ऐसे तो जिले के विभिन्न जगहों पर मां काली की अराधना धूमधाम से हो रही है. परंतु सदर प्रखंड क्षेत्र के परना पंचायत में आयोजित मां काली मेले की विशेषता खास रहता है. समाज में अलग संदेश देने के लिए यहां हर वर्ष अनोखी झांकी बनायी जाती है. इस बार गत 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर किये किये सजिर्कल स्ट्राइक की थीम पर बनायी गयी झांकी आने वाले लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र बना है.

हेलीकॉप्टर पर सवार भारतीय सैनिक जान की बाजी लगाकर पाकिस्तानी आतंकी को मार गिरा रहे हैं. इस अद्भभुत झांकी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस अनोखी झांकी को हर कोई अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. मुखिया वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि झांकी के जरिये लोगों में देश सेवा की भावना जगाने को प्रेरित किया गया है.