
Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje during the 2th meeting of CM Advisory Council at Chief Minister's office in Jaipur on Monday. Express Photo by Rohit Jain Paras. 14.09.2015.
बिहार ब्रेकिंगः चुनावो के दौरान चुनावी सर्वे की अपनी एक भूमिका होती है। हांलाकि राजनीतिक दल अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार सर्वे को स्वीकारते और नकारते रहे हैं। सर्वे शत् प्रतिशत सही साबित होते हों ऐसा भी नहीं है लेकिन सर्वे संकेत जरूर देते हैं। सर्वे आमलोगों का मूड जरूर बता देते हैं। इस बार राजस्थान चुनाव से जुड़े सर्वे जो संकेत दे रहे हैं वो बीजेपी की चिंताएं बढ़ाने वाली है। हम कह सकते हैं राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर है। राजस्थान के लोग सत्ता में परिवर्तन चाहते हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि इंडिया टूडे एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में यह बात सामने आयी है। राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार अपनी लोकप्रियता खोती जा रही है। सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान की 43 प्रतिशत जनता ने सरकार में बदलाव की बात कही है।

वहीं 39 प्रतिशत लोगों ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार का समर्थन किया है, जबकि 18 फीसदी जनता इस मसले पर कोई राय नहीं बना सकी है। सर्वे में जनता ने सरकार के बदलाव के अलावा अन्य कई मुद्दों पर भी अपनी राय जाहिर की है। मालूम हो की पिछले कई चुनावी सर्वेक्षणों में वसुंधरा सरकार की स्थिति सामने आ चुकी है। इनमें खासकर सीएम वसुंधर के प्रति लोगों की नाराजगी सामने आयी है।
किसे सीएम देखना चाहते हैं राजस्थान के लोग
इस बीच यह सवाल भी बड़ा वाजिब है कि अगर राजस्थान में सीएम वसुंधरा राजे और बीजेपी सरकार अपनी लोकप्रियता खो रही है तो फिर यहां के मतदाता सीएम के रूप में किसे सीएम देखना चाहते हैं? सर्वेक्षण में राजस्थान की जनता ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी अपनी राय जाहिर की है। चुनाव प्रचाार में सीएम वसुंधरा राजे बीजेपी की अगुवाई कर रही हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से राजेश पायलट मोर्चा संभाल रहे हैं। लेकिन, सर्वेक्षण में अशोग गहलोत सबसे लोकप्रिय चेहरे के तौर पर सामने आए हैं। सर्वे के मुताबिक राजस्थान के 35 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम बनें जबकि वसुंधरा राजे को महज 31 प्रतिशत लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। वहीं 11 प्रतिशत लोग सचिन पायलट को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं।