
बिहार डेस्क-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा जिले में यह सरकार की आकांक्षाओं के अनुरूप एवं योगेंद्र सिंह जिला पदाधिकारी की लगातार प्रयास एवं निर्देशन से संभव हुआ। इस संबंध में निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त ने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर शेखपुरा प्रखंड में 5 सौ 23 बरबीघा प्रखंड में 2 सौ 75 अरियारी प्रखंड में 2 सौ 84 शेखोपुर सराय में 2 सौ 39 एवं घाट कुसुंबा प्रखंड में 1 सौ 11 व्यक्तियों के द्वारा गृह प्रवेश किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016 ,17 एवं वित्तीय वर्ष 17-18 में जिला का कुल 42 सौ 27 आवास का निर्माण करने का लक्ष्य है। दिनांक 1 अगस्त 2018 तक पूर्ण आवासो की संख्या 11सौ 19 है और 6 नवंबर 18 को पूर्ण आवासो की संख्या 28 सौ है। जिसमें से 16 सौ 81 व्यक्तियों ने गृह प्रवेश किया।
विभागीय निर्देश का लक्ष्य 16 सौ 6 था लेकिन जिलाधिकारी के निर्देशन में 16 सौ 81 व्यक्तियों ने अपना प्रधानमंत्री आवास कार्य पूर्ण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त के रूप में ₹ 50 हजार दिए गए जिससे मकान का बुनियादी ढांचा तैयार किया गया। द्वितीय एवं तृतीय किस्त में ₹ 40 हजार एवं 30 हजार दिए जिससे की छत का निर्माण और मकान का कार्य पूर्ण किया गया द्य तीनों को मिलाकर ₹ 1 लाख 20 हजार की राशि लाभुकों को प्रदान किया गया और मनरेगा के तहत 90 दिन का अतिरिक्त रोजगार सुलभ कराया गया जिसके लिए उन्हें ₹18 हजार की राशि प्रदान की गई।