
बिहार डेस्क-दिव्यांशु-पू. चंपारण

नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली डेमो पैसेंजर ट्रेन नंबर-75260 मे सुगौली जंक्शन पर चढ़ते समय एक युवक के दो बच्चे और समान छूट गया. इस दौरान जब ट्रेन मे समान चढ़ा रहा था तभी ट्रेन वहां से खुल गई. युवक ने सूचना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर आरपीएफ के ड्यूटी ऑफिसर नवीन कुमार और ओपी प्रभारी को दी तो अगले स्टेशन सेमरा के आरपीएफ से दी गई. इस दौरान सेमरा स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर कोच में सर्च किया और बच्चों और समान को सुरक्षित पाया गया. इसके बाद वह बच्चो और समान को लेकर सुगौली जंक्शन पर पहुंचे. दो बच्चो के अलावा समान मे नकदी और अन्य जरूरी दस्तावेज युवक को सुरक्षित सौंप दिए. कोटवा थाना भोपतपुर, पुरानी डीह वार्ड 14 निवासी बाबुजान मिया का पुत्र आफताब मिया ने बताया कि वो सुगौली से सवार होकर मोतिहारी कोर्ट स्टेशन जाने के लिए ट्रेन मे चढ़ रहा था तभी ट्रेन खुल गई जसमे उसके दो पुत्र और समान छूट गया.जिसे सही सलामत सुपुर्द आरपीएफ के द्वारा कर दिया गया.इस उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया. इस बाबत आरपीएफ प्रभारी लालू पासवान ने बताया कि ट्रेन मे ज्यादा भीड़ होने के वजह से दो बच्चे और समान को रख रहे थे तभी ट्रेन खुल गई जिसे सेमरा स्टेशन सम्पर्क कर परिजनो को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया.