
बिहार डेस्कः 15 जुलाई को मधेपुरा जिला के तीन सेंटरों पर बीएड की परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में परीक्षा पूर्ण रुप से कदाचार मुक्त होगी ।इस परीक्षा में कुल 2355 अभ्यर्थी भाग लेंगे। टी पी कॉलेज ,बी एन एम भी कॉलेज एवं पार्वती साइंस कॉलेज में पारीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा में कदाचार मुक्त संचालन हेतु चेकिंग की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी ,केंद्राधीक्षक ,पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सघन जांच हेतु सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को सेंटर पर सुबह 7 बजे ही पहुँचने का निदेश दिया गया है। परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार अभ्यर्थियों के लिए सुबह 7ः00 बजे से ही खोल दिया जाएगा। अभ्यर्थी को इस परीक्षा में एडमिट कार्ड ,पोस्टकार्ड साइज का एक फोटो ,आधार कार्ड अथवा कोई भी पहचान पत्र एवं नीली तथा काली बॉल पॉइंट पेन ही परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की अनुमति होगी। अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल ,अलार्म कैमरा ,घड़ी इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, केलकुलेटर इत्यादि ले जाना वर्जित होगा। जूता पहनकर परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों को जाना वर्जित होगा। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के दिन परीक्षा के पहले एवं परीक्षा के समय भ्रमणशील रहकर सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर इंस्पेक्शन का कार्य विशेष दंडाधिकारी की निगरानी में किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के 500 गज की दूरी पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 लागू किया जाएगा। इन सभी बातों की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी महेश कुमार पासवान के द्वारा दी गई।
