बिहार डेस्कः मधुबनी के कलुआही प्रखंड मुख्यालय के टी पी सी भवन हॉल में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ‘एक कदम स्वच्छता की ओर‘ के तहत तीन दिवसीय राज मिस्त्री प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी, कलुआही किशोर कुमार ने की। शौचालय निर्माण से संबंधित प्रशिक्षक पटना से आये हुए कुमार सत्यम ज्योति,विनीत कुमार ने प्रशिक्षण देते हुवे दो शौखता गढ़े वाले टैंक निर्माण से संबंधित ,पैन,नीव एबं चबूतरे का निर्माण,जंक्शन चैम्बर से गढ़े तक पाइप जोड़ना संबंधित,स्थल चयन,मल गढ़े का निर्माण,कमरा, जल भंडारण एबं हाथ धुलाई इकाई का निर्माण, दिव्यांग व्यक्तियों के अनुसार शौचालय निर्माण एबं शौचालय निर्माण के लिए प्रयुक्त होने वाले वाली सामगियों एवं उनकी मात्रा से सम्बन्धित जसनकारी दी गयी। यह प्रशिक्षण 14 तारीख से 16 तारीख तक चलेगा। शिविर में मुखिया अजय कुमार झा ,प्रखण्ड समन्वयक जय शंकर दास सभी ने अपनी अपनी बात रखी।