
बिहार ब्रेकिंग-रंजन कुमार-शेखपुरा

डीएम योगेन्द्र सिंह जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में कृषि टाॅस्क फाॅर्स की बैठक हुई जिसमें डीजल अनुदान एवं सुखाड़ के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी से डीजल अनुदान एवं सुखाड़ से संबंधित योजनाओं के बारे पूछा गया लेकिन किसी ने भी संतोषजनक उतर नहीं दिये। जिलाधिकारी ने इसे गम्भीरता से लिया एवं चेतावनी दिया कि अपने कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लायें नहीं तो कृषि विभाग के सभी कर्मियों का वेतन अवरूद्ध कर दिया जायेगा। डीजल अनुदान के लिए 4721 किसानों ने निबंधन कराया लेकिन आवेदन मात्र 2231 ही आयें जिसका कारण पूछने पर किसी पदाधिकारी ने सही-सही नहीं बताया। जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को विशेष प्रशिक्षण दें इन्हें स्वयं कृषि योजनाओं की जानकारी नहीं है तो किसानों को क्या बतायेंगें? अभी तक डीजल अनुदान के लिए योग्य किसानों को 601 लाख रू वितरित किये गये है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निदेश दिया है कि सभी आवेदनों की जांच करना सुनिश्चित करें। आवेदनों की जांच करने के लिए गांव जायें तों किसानों से भी सम्पर्क करें उनकी समस्यों को सुनें एवं समाधान करने का सार्थक प्रयास करें। सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को वेतन बंद करने का निदेश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने कार्यालय का ठीक से नियंत्रण एवं समन्वय करें।
जिले में सुखाड़ से प्रभावित कुल रकवा 3938440 डीस्मिल हैं। इसके लिए अनुदान के रूप में जिलो को 392558119 रू0 की राशि प्राप्त हुई है अबतक 12600 आवेदन प्राप्त हुए है। जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अधिक से अधिक किसानों को सुखाड़ से संबंधित अनुदान लेने के लिए जागरूक करें। कम्प्यूटर आॅपरेटरों से भी कई प्रश्न पूछे गये लेकिन सही-सही जाबाव नहीं देने पर फटकार लगी। सुखाड़ के अनुदान के लिए आवेदन 15 नवम्बर-18 तक लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को स्पष्ट निदेश दिया कि सुखाड़ से निपटने के लिए कारगार कार्य योजना बनायें एवं उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें इसके लिए प्रत्येक सप्ताह में बैठक बुलाने का निदेश दिया। कृषि विज्ञान के वरीय वैज्ञानिक निदेश दिया कि सुखाड़ से निपटने के संबंध में किसानों को विशेष परीशिक्षण दें।
जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि फसल सहायता अनुदान के लिए किसानों से अधिकाधिक आवेदन प्राप्त करें। जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने बताया कि अबतक गाय क्रय करने के लिए 283 आवेदन प्राप्त हुई हैं 60 किसानों को इसका लाभ दिया जाना है। जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी को सरकार की योजनाओं को ससमय लागू करने का निर्देश दिया है। आज की बैठक में निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त, लालबच्चन राम जिला कृषि पदाधिकारी, सत्येंन्द्र प्रसाद जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, राकेश कुमार जिला सांख्यकी पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय कई पदाधिकारी उपस्थित थे।