बिहार ब्रेकिंगः यूपी में मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्यय जंक्शन हो गया। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हो गया। नाम परिवरर्तन के यूपी सरकार के फैसले पर सियासत भी खूब गरमायी और विपक्ष इस फैसले पर सवाल भी उठाता रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जगहों के नाम बदलने के फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नाम बहुत महत्व रखता है, क्यों नहीं कोई मां बाप अपने बच्चों के नाम रावण-दुर्योधन रखते हैं।
इलाहाबाद शहर के नाम को प्रयागराज करने पर सख्त प्रतिक्रियाओं और उठ रहे सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सवाल उठाया कि क्यों प्रदर्शनकारियों का नाम ष्रावणष् या ष्दुर्योधनष् नहीं रखा गया? बता दें सीएम योगी हरिद्वार में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मैंने इलाहाबाद का नाम बदला, कुछ लोगों ने इस पर सवाल उठाए. कुछ ने यह भी कहा कि नाम में क्या रखा है. इसलिए मैंने कहा कि क्यों नहीं उनके माता-पिता ने उनका नाम रावण और दुर्योधन रखा. इस देश में नाम बहुत महत्व रखता है.
दरअसल, जिन लोगों ने नाम परिवर्तन का समर्थन किया, उन्होंने कहना है कि प्रयाग, इलाहाबाद का मूल नाम था, जो उत्तर प्रदेश के सबसे पुराने शहरों में से एक है. इसे साल 1575 में मुगल सम्राट अकबर द्वारा ‘इलाहाबाद’या ‘भगवान का निवास’ नाम दिया गया था.