
बिहार डेस्क-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा के विधुत कार्यालय भवन में साउथ विहार पावर डीट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड का छठा स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी निरंजन कुमार झा ने किया जवकि सदर एसडीओ सहित विधुत बिभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। स्थापना दिवस के मौके पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सफल छात्राओ को डीडीसी ने पुरूस्कृत किया। डीडीसी ने कहा कि बहुत कम समय मे साउथ विहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूट कंपनी सरकार द्वारा चलाये जा रहे विधुतीकरण योजना के सफल संचालन में बेहतर भूमिका निभाया है जिससे निर्धारित समय मे गांव को विजली उपलब्ध कराई गई है। विद्युत पदाधिकारी एसडीओ सूरज कुमार कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार एवं सहायक अभियंता अभिषेक रेभनू एसडीओ सुबोध कुमार टाउन जई राजीव कुमार धरमवीर सर एवं अखिलेश कुमार मधुमिता दास दीपा वर्मा कंचन कुमारी डाटा प्लैटर दयानंद कुमार चंदन सूरज एवं बड़ा बाबू धर्मवीर कुमार पप्पू सिंह मौजूद थे।