
बिहार ब्रेकिंगः तलाक, यह एक शब्द काफी है किसी के जीवन में उथल-पुथल मचाने के लिए। सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमे खाने वाले शादीशुदा जोड़ों को अलग करने वाला तलाक जाहिर है किसी को भी टेंशन दे सकता है चाहे वो फैसला आपका हो या आपके साथी का हो। तलाक के फैसले के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की टेंशन बढ़ गयी है, टेंशन इतनी बढ़ी की वो बीमार हो गये हैं। हांलाकि अपनी पत्नी से तलाक का फैसला उन्होंने खुद लिया है लेकिन चुकि मामला सूबे के दो बड़े सियासी परिवारों के बीच का है इसलिए प्रेशर भी बहुत ज्यादा है। अपने फैसले को टालने का तेजप्रताप यादव पर पारिवारिक दबाव भी है। जाहिर है पिता लालू प्रसाद यादव भी अपने बेटे का तलाक नहीं चाहते होंगे इसलिए उनका प्रेशर भी होगा। इसी तनाव में उनकी तबियत बिगड़ गयी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें घबराहट की शिकायत थी।लू प्रसाद से मुलाकात के बाद रांची में ही ठहरे तेज प्रताप यादव की तबीयत देर शाम बिगड़ने लगी। तेज प्रताप ने अपने साथ गए साथियों से घबराहट की शिकायत बताते हुए डॉक्टर बुलाने को कहा। आनन-फानन में पहुंचे डॉक्टर ने तेज प्रताप का मेडिकल चेकअप किया। तेज की स्वास्थ्य जांच करने के बाद डॉक्टर ने कहा कि उन्हें यूरिन में जलन की शिकायत है और टेंशन की वजह से वह घबराहट महसूस कर रहे हैं। जाहिर है ऐश्वर्या से तलाक के मुद्दे पर चैतरफा दबाव झेल रहे तेज प्रताप यादव भारी मानसिक दबाव में हैं।
