मोकामा नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 में सड़क किनारे नगर परिषद द्वारा फेंके गए कचरे में आग लग जाने से उस से निकला धुआं लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया देर रात लोगों को सांस लेने में समस्या उत्पन्न होने लगी. वार्ड नंबर 5 और रेलवे कॉलोनी के कुछ हिस्से में धुंध की स्थिति उत्पन्न हो गई जब लोगों को अधिक आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी तो इसकी वजह जानी उसके बाद अपने अस्तर पर आग पर काबू पाया कोशिश की गई .
स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा प्रशासन को भी इसकी जानकारी दी गई. बीती रात चार दमकल की गाड़ियों ने आग को बुझाया तब जाकर स्थिति समान हो पाई. लोगों ने बताया कि सुबह से ही कचरे में आग लगी थी शाम तक आग विकराल हो गई थी और उस से निकला धुआं वार्ड नंबर 5 और रेलवे कॉलोनी के कुछ हिस्सों को पूरी तरह से घेर रखा था .देर रात मोकामा वीडियो और मोकामा थाना अध्यक्ष द्वारा आग पर काबू पाया गया