
बिहार डेस्क-रंजन कुमार-शेखपुरा

शुक्रवार को योगेंद्र सिंह जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में समाहरणालय में अपदा की समीक्षात्म बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को निर्देश दिया कि डीजल अनुदान के लिए 15 नवंबर तक फॉर्म भरना सुनिश्चित करें तथा बीज उपलब्ध कराने का कार्य जल्द से जल्द करें। डीजल अनुदान हेतु सभी प्रखंडों से ऑनलाइन कुल 15960 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। कृषि समन्वयक द्वारा 13710 आवेदन सत्यापित किए गए हैं तथा जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा 13082 आवेदन सत्यापित किए गए हैं। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को प्रखंड स्तर पर सभी आवेदन को जांच करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने पशुपालन पदाधिकारी से पशु के लिए पीने के पानी के लिए चिन्हित किए गए स्थानों का सूची मांगी तथा वह लगाए गए उपकरणों की सुरक्षा एवं जांच करना सुनिश्चित करें आपदा समीक्षा की बैठक में आज सिविल सर्जन मृगेंद्र प्रसाद सिंह को जिला पदाधिकारी ने खनन विभाग के द्वारा आईसीयू बनाने का मिला निर्देश। जिला पदाधिकारी ने पेयजल व्यवस्था को लेकर पीएचइडी को निर्देश दिया कि पहले महादलित टोले मैं चिन्हित स्थानों पर चापाकल लगाना तथा खराब चापाकल को ठीक करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रतिदिन 1 वार्ड में नल- जल योजना का प्रारंभ करना सुनिश्चित करें तथा सोलर से चल रहे हैं नलकूप की जांच करना सुनिश्चित करें। जिला अधिकारी ने बताया कि नल जल योजना में हमारे जिले का लेबल नीचे से दूसरे स्थान पर है। जिलाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कार्य को 20 नवंबर से पहले आरंभ कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। आज की बैठक में निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता , मृगेंद्र प्रसाद सिंह सिविल सर्जन कृषि पदाधिकारी पीएचईडी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचला अधिकारी, डीपीआरओ भी उपस्थित थे।