
बिहार ब्रेकिंगः 2019 के लिहाज से सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति को विस्तार देने में जुटे है। जातीय समीकरणों को भी साधने की कवायद तेज है। कवायदों की इसी कड़ी में राजद का कल अति पिछड़ा सम्मेलन आयोजित है। खानपान के इंतजाम के साथ आयोजित इस अति पिछड़ा सम्मेलन के जरिए कोशिश अति पिछड़े वोटबैंक को साधने की है।राजद की तरफ से आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लिए तैयारियां भी जोरो पर हैं राज्य भर से आये कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी दफ्तर में लजीज व्यंजन भागलपुर के खास कारीगर बना रहे हैं.कार्यक्रम में आरजेडी के दिग्गज एनडीए के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि होंगे.पूरा आयोजन सांसद बुलो मंडल अपनी देख रेख में कर रहे हैं.
