
बिहार डेस्क-पटना
लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी पटना के न्यायालय में दे दी है और अर्जी देने के बाद वे रांची के लिए रवाना हो गए। उम्मीद की जाती है कि वहां जेल में बंद अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलकर इस संबंध में चर्चा करेंगे।

विदित हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद यादव की नतिनी और पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या और तेज प्रताप यादव पिछले 12 मई को ही परिणय सूत्र में बंधे थे, लेकिन 6 महीना बितते ही दोनों के बीच तलाक देने की नौबत आ गई। सूत्र बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से पति पत्नी में विवाद चल रहा था।