
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के डीएसपी रैंक के उन 20 अधिकारियों के लिए खुशखबरी है जिनके बारे में यह संभावना जतायी जा रही है कि उन्हें प्रमोशन मिल सकता है। उन्हें एसपी बनाया जा सकता है।बिहार सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गये प्रस्ताव के बाद दिल्ली में आज बैठक होनी है. इस बैठक में बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार भी शामिल होंगे. निर्णय होने के बाद बिहार के 20 पदाधिकारी डीएसपी से एसपी बनेंगे. सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2016 में 13 और 2017 में आठ पदाधिकारियों को आईपीएस बनाया जाना है. 60 अधिकारियों का नाम केंद्र को सात-आठ माह पहले भेजा गये हैं. इनमें से 20 नामों पर केंद्र के स्तर से मुहर लगनी बाकी है. आईजी पुलिस मुख्यालय पारसनाथ के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी की अध्यक्षतावाली बोर्ड की सिफारिश पर अब गृह विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) विचार करेगा. इसके बाद पात्र पुलिस निरीक्षकों को डीएसपी पद पर प्रोन्नति दी जायेगी.
