
मोकामा थाना से कुछ ही कदम की दूरी में एक किराए के मकान में रह रहे है युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, युवक रिलायंस कंपनी में ऑप्टिकल फाइबर जोड़ने का काम करता था घटना के बाद किराए के मकान में रह रहे मालिक द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद स्थानीय लोग और मकान मालिक ने शव को थाना लाया तथा पूरी घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी । वहीं घटना की सूचना परिजनों को मिलने के बाद परिजनों ने थाने में पहुंचकर युवक की हत्या की जाने की बात कही है ।बताया जाता है कि युवक का नालंदा में घर था और वह मोकामा में ही रहता था। युवक की पहचान विपिन कुमार के तौर पर की गई है।
