बिहार डेस्क-रंजन कुमार-शेखपुरा
योगेन्द्र सिंह जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के द्वारा आज कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का औचक निरिक्षण किया गया। वहां विद्यार्थी पढ़ते हुए पाये गये। आवासीय छात्रावास में कुल नामांकित विद्यार्थियों कि संख्या 47 है जबकि इसकी कुल क्षमता 100 विद्यार्थियों की है। जिलाधिकारी ने प्रमोद कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि योग्य विद्यार्थियों से शतप्रतिशत सीट भरना सुनिश्चित करें। नामांकित सभी विद्यार्थियों को प्रति माह 09 किलो चावल एवं 06 किलो गेंहूं निःशूल्क प्रदान की जा रही है। इसके अलावे 1000 रू0 प्रति विद्यार्थी प्रति माह प्रदान किये जा रहें है।
आवासीय छात्रावास के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी। जिलाधिकारी ने छात्रावास अधीक्षक नवल किशोर प्रसाद प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को फटकार लगाई और स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। पप्पु कुमार केयर टेकर को भी कार्यकलाप में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रावास के रंग-रोगन के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण से सम्पर्क करें। पुल निर्माण निगम के द्वारा छात्रावास का चाहरदिवारी का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी नेे विद्यार्थियों से कई प्रश्न पूछे, लेकिन किसी विद्यार्थी ने संतोषजनक उतर नहीं दिया। उन्होने छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी उपस्करों का उपयोग में लाना सुनिश्चित करें।