
पटना-राजधानी के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल में गुरुवार से तीन दिवसीय लिट-फेस्ट महोत्सव का आयोजन शुरू किया गया। महोत्सव के दौरान विभिन्न श्रेणी के रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार को मुख्य अतिथि बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल पटना के सह प्राचार्य सह संजीवनी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ ज्ञानेंद्र सिंह एवं महावीर कैंसर संस्थान पटना के प्रशासनिक प्रभारी सह डीएनबी रेडिएशन विभाग के डॉ ऋचा चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने दीप प्रज्वलन के उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। स्कूल के प्राचार्य ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। छात्रों ने दुर्गा स्तुति एवं शिव तांडव पर आधारित नाट्य प्रस्तुति भी की जिसे मुख्य अतिथि ने खूब सराहा। वहीं स्कूल बैंड ने भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से खूब तालियां बटोरी। महोत्सव के पहले दिन नवरस (हिंदी काव्य पाठ), सरगम (एकल गायन), ऑफ द कफ (अंग्रेजी आशुभाषण), शूट इट (विज्ञापन चलचित्र), रोबोटिक्स, कल्पसृष्टि (हिंदी कथा लेखन) और वियर योर माइंड (टी-शर्ट पेंटिंग) आदि कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के दौरान नगर के जाने माने प्रतिष्ठानों में कार्यरत कुशल एवं दक्ष व्यक्तियों ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
महोत्सव में राजधानी के नट्रेडम एकेडमी, संत माइकल स्कूल, संत केरेंस स्कूल, संत जोजफ कांवेंट्स, कार्मल हाई स्कूल, ओपन माइंड्स बिरला स्कूल, दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल, त्रिभुवन स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल समेत अन्य कई प्रतिष्ठित स्कूलों के छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। महोत्सव के दौरान मुख्य अतिथि डॉ ऋचा चौहान ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हमे हार जीत की परवाह किये बिना प्रतियोगिताओं का आनंद लेना चाहिए। वहीं लिट्रा वैली स्कूल के प्राचार्य शरत कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया एवं कहा कि सभी स्कूल के प्रतिभागी मेहनत करें उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि लिट्रा वैली स्कूल ट्रॉफी जीतती है तो वह ट्रॉफी पिछली बार की भांति दूसरे स्थान पर रहने वाली स्कूल को मिलेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव का समापन 3 नवंबर को होगा और समापन समारोह के दौरान विजेताओं के नाम उद्घोषित किये जाएंगे। महोत्सव के उद्घटान के दौरान अनुवादक, लेखक और वरिष्ठ पत्रकार किशोर केशव, अखिल भारतीय आकाशवाणी के निदेशक किशोर सिन्हा, मिनती चकलनवीस, विज्ञापन निर्माता ए वेंकट आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
