
बिहार ब्रेकिंगः मध्य प्रदेश कांग्रेस का कलह उस वक्त सामने आ गया जिस वक्त दो कांग्रेसी दिग्गजों की भिड़ंत राहुल गांधी के सामने हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टिकट बंटवारे को लेकर दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया राहुल गांधी के सामने हीं आपस में भिड़ गये। विवाद सुलझाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।
दरअसल, प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की ये तीसरी और आखिरी बैठक थी। बताया जा रहा है कि चुनाव समिति ने मामले को सुलझाने के लिए दोनों नेताओं के साथ रात 2रू30 बजे तक बैठक की। दिग्विजय और सिंधिया के बीच जब सहमति नहीं बनी तो राहुल ने अशोक गहलोत, वीरप्पा मोइली और अहमद पटेल की एक नई समिति गठित कर दी। हालांकि, इस मसले पर वीरप्पा मोइली ने कहा कि मध्यप्रदेश में टिकटों को लेकर कोई लड़ाई नहीं है।
