बिहार ब्रेकिंगः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की जेल शिफ्टिंग हुई है। ब्रजेश ठाकुर को बिहार के भागलपुर की जेल से पंजाब के पटियाला के हाई सिक्युरिटी जेल भेजा गया है। ब्रजेश ठाकुर को आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर बोगी से पटियाला हाउस जेल ले जाया गया। इस दौरान ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि मैं बेकसूर हूं साथ हीं उसने सीबीआई पर एकतरफा कार्रवाई करने के भी आरोप लगा दिये।
मीडियाकर्मियों से बात करने से पुलिस ने रोका
ब्रजेश ठाकुर को नवगछिया स्टेशन पर प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में बैठाया गया. लेकिन, ट्रेन के निर्धारित समय 12 बजे से करीब 17 मिनट विलंब से पहुंची आम्रपाली एक्सप्रेस के स्लीर श्रेणी के एस-3 बोगी में सवार किया गया. ट्रेन पर चढ़ने से पहले प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय में अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. इस दौरान प्रतीक्षालय की बिजली भी बंद कर दी गयी थी. ब्रजेश ठाकुर को कुल 12 पुलिसकर्मियों के साथ पटियाला जेल ले जाया गया. ब्रजेश ठाकुर को ले जानेवाली सुरक्षा टीम में भागलपुर एससीएसटी थाना प्रभारी अजय कुमार, एक जमादार, दो हवलदार के साथ आठ सशस्त्र बल शामिल थे. जानकारी के मुताबिक, आम्रपाली एक्सप्रेस से ब्रजेश ठाकुर को पहले अमृतसर ले जाया जायेगा, फिर वहां से उसे सड़क मार्ग से पटियाला जेल ले जाया जायेगा. पुलिस हिरासत में बालिका सुधारगृह कांड के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि न्यायालय पर मुझे पूरा भरोसा है. मैं बिल्कुल निर्दोष हूं. सीबीआई एकपक्षीय कार्रवाई कर रही है. सीबीआई गुमराह कर रही है. वे बच्चियां मेरी बेटियां थीं. पिछले तीन माह से मेरे पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. पूरे परिवार को गिरफ्ता र कर रही है. सभी बैंक खातों को सीज कर दिया गया है. ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि दो दो न्यायाधीश मेरे यहां आते थे. ब्रजेश ठाकुर से पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं, तो ब्रजेश ठाकुर ने कहा एक शब्द में उत्तर दिया, श्नहींश्. ब्रजेश ठाकुर मीडिया कर्मियों से बात करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें बीच में ही रोक दिया.