
बिहार ब्रेकिंगः बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की जेल शिफ्टिंग होनी है। ब्रजेश ठाकुर को बिहार के भागलपुर की जेल से पंजाब के पटियाला के हाई सिक्यूरिटी जेल में ले जाया जाएगा। जेल शिफ्टिंग की तैयारी शुरू हो गयी है। जानकारी के मुताबिक नवगछिया से आम्रपाली एक्सप्रेस से उसे पटियाला लाया जाएगा। नवगछिया में ट्रेन का समय रात करीब 12.00 बजे है। भागलपुर से दो दारोगा, दो पार्टी आर्म्स गार्ड ब्रजेश की सुरक्षा में रहेंगे। कुल 13 लोगों का रिजर्वेशन हुआ है। जेल प्रशासन ब्रजेश को भेजने के लिए जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहा है। इसके अलावा पुलिस लाइन में भी जवानों को तैयार कर दिया गया है।सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आदेश दिया था कि ब्रजेश ठाकुर को पंजाब के पटियाला जेल में ट्रांसफर किया जाए और वहां उसे एसपी की निगरानी में रखा जाए। इसके पहले ब्रजेश ठाकुर के वकील ने इस संबंध में जवाब के लिए दो हफ्ते की मोहलत मांगी थी लेकिन ये मांग नामंजूर हो गयी।
