बेगूसराय के एक विद्यालय में शिक्षक के द्वारा एक छात्रा से यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। बीआरडीएवी की आठवीं वर्ग की छात्रा के अनुसार संगीत शिक्षक उसके साथ विगत पांच महीने से दुराचार कर रहा था। जब छात्रा गर्भवती हुई तो उसके माता पिता को यह बात पता चली। मामले की शिकायत परिजनों ने एक माह पूर्व विद्यालय प्रबंधन से किया लेकिन विद्यालय प्रबंधन आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई करने के बजाय मामले का रफा-दफा करने में जुट गई। विद्यालय प्रबंधन की कार्रवाई सही दिशा में न पा कर परिजनों ने शिकायत बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) मानस वोरा से की है। वोरा ने मामले को निपटाने के लिए अपने स्तर से चार बार बैठकें की लेकिन मामला नहीं निपट सका। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन आरोपी शिक्षक को बचाने में जुटी हुई है और प्रबंधन के नजर में शिक्षक से अधिक दोषी छात्रा है। इधर मामले का कोई निदान न देख कर श्रमिक विकास परिषद सामने आई है और विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाई है। परिषद के अधिकारियों ने पेट्रोलियम मंत्रालय के निदेशक से मामले की शिकायत की है। सूत्रों के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय के निदेशक ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन को नोटिस भेज कर जानकारी मांगी है। इधर श्रमिक विकास परिषद ने बुधवार को विद्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इधर मामले को लेकर विद्यालय प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश मोबाइल बन्द होने के कारण नाकाम रही।