बिहार ब्रेकिंगः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कल देर शाम लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान और लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान से दिल्ली में मुलाकात की है। उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी प्रेस काॅन्फ्रेंस में इस बात का जिक्र भी किया था कि वे रामविलास पासवान से मुलाकात करेंगे। उपेन्द्र कुशवाहा ने यह भी स्पष्ट किया था कि पासवान से सीटों की शेयरिंग को लेकर चर्चा होगी। जाहिर है इस मुलाकात में सीटों की शेयरिंग पर हीं चर्चा हुई है। वैसे इन दिनों लोजपा और रालोसपा की हालत एक जैसी हीं है। बीजेपी उन्हें जो सीटें थमाना चाहती है उससे यह दोनों दल नाखूश है। लोजपा की ओर से तो पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान अपनी नाखुशी जाहिर भी कर चुके हैं। जबकि उपेन्द्र कुशवाहा ने यह संकेत दिये हैं कि अगर उन्हें कम सीटों पर संतोष करना पड़ा तो बिहार की सत्ता में हिस्सेदारी चाहिए यानि नीतीश मंत्रीमंडल के विस्तार में पार्टी के कुछ विधायकों के लिए मंत्रीपद चाहिए।
उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी प्रेस वार्ता में खुल कहा था कि तीन सीटों से कम की कुर्बानी के लिए वे तैयार हैं लेकिन बिहार में एनडीए को मिले लाभ में उनको हिस्सा मिलना चाहिए। जाहिर है कुशवाहा बिहार में अपनी पार्टी के लिए मंत्री पद चाहते हैं। दूसरी तरफ लोजपा भी सात से कम सीट दिये जाने की आशंका से नाखुश है।