बिहार ब्रेकिंगः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दुनिया की सबसे उंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ को राष्ट्रं को समर्पित करेंगे। यह प्रतिमा पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात के केवड़िया में बनी है। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई की विशालकाय प्रतिमा को ‘स्टैच्यू आॅफ यूनिटी’ नाम दिया गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरदार वल्लभ भाई पटेल को वैश्विक स्तर पर विशिष्ट सम्मान देने की मुहिम आज पूरी हो रही है. भारतीय राजनीति के लौहपुरुष सरदार पटेल के कद के ही माफिक विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को गुजरात के राजपिपला के पास नर्मदा नदी के द्वीप ‘साधु बेत’ पर बनाया गया है. सरदार पटेल के देश की 565 रियासतों को एकता के सूत्र में िपरोने के कारण प्रतिमा का नाम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी रखा गया है. बांध से लगभग 3.2 किमी दूर बनायी गयी इस प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर यानी 597 फीट है. अगर समुद्र तल से इसकी ऊंचाई की बात करें, तो यह करीब 235 मीटर ऊंची है. इसे बनाने में करीब 3400 मजदूर और 250 इंजीनियर लगे.