-रितेश कुमार सिंह ( कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी किसान प्रकोष्ठ बिहार)
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 बहुत करीब आ चुका है सस सभी पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर काफी चर्चाएं हैं। यह भी चर्चा है कि अगले प्रधानमंत्री देश के नरेंद्र मोदी ही होंगे जो पिछली लोकसभा चुनाव में भी भारत की तमाम जनता की पसंद रह चुके हैं। जनाधार थोड़ा बहुत कम हो सकता है यह और बात है क्योंकि यह एक ऐसा चीज है जो थोड़ा बहुत अंतर होता रहता है परंतु सब का यह मानना है कि अभी देश को नरेंद्र मोदी की जरूरत है और सबसे योग्य प्रधानमंत्री का चेहरा देश में नरेंद्र मोदी ही हैं। हमने पहले भी एनडीए गठबंधन में और खासतौर पर अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से इस विषय पर चर्चा किया है की हमारे देश के नौजवानों महिलाओं और किसानों को बहुत सारी आशाएं हैं हम सभी से स खासतौर पर किसानों को, हमारी एनडीए की सरकार ने किसानों के हित में बहुत कुछ किया भी है और आगे भी करेगी ऐसा हमें भरोसा है।एक काम बहुत जरूरी है किसानों के लिए जो हमारी सरकार ने समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करने की घोषणा की है इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय के समीप सरकारी क्रय केंद्र यदि खोल दिए जाते हैं तो किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा और इस बात को हमारी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने गंभीरता से लिया भी है।
यह सभी का मानना है कि यह एक आवश्यक कार्य है और हमें भरोसा है हमारी एनडीए गठबंधन की सरकार निश्चित यह काम करेगी। हम बिहार के सभी किसान भाइयों को यह विश्वास दिलाते हैं कि हम आप सभी के हित में कार्य करते थे करते हैं और करते रहेंगे हम तब तक अपना प्रयास बरकरार रखेंगे जब तक की बिहार की धरती का प्रतीक किसान खुशहाल ना हो जाए। हम नित्य प्रति किसानों की नियमित आवश्यकताओं मैं सरकार द्वारा अधिकतम मदद कराने के लिए प्रयास करता रहता हूं और यह दिन रात सोचता हूं कि सरकार को या सरकार से कौन सी मांग रखी जाए कि हमारे किसान भाइयों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। हमारी मांग बिहार सरकार और केंद्र सरकार दोनों से निरंतर होती रहेगी ताकि सभी किसान भाइयों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके क्योंकि एक बात पुरातन सत्य है की हिंदुस्तान का किसान यदि खुशहाल नहीं रहेगा तो भारत का विकास धरातल स्तर पर कभी भी संभव नहीं है। आज हमारी बिहार और केंद्र सरकार दोनों ही देश में युवाओं और किसानों के लिए निरंतर कार्यरत हैसस हमारे आदरणीय युवा सांसद एवं संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने देश में युवा आयोग का गठन कराने की मांग गंभीरता पूर्वक रखी है जो बहुत कम समय में हो जाएगा।
2019 में पुनः एनडीए की सरकार बनने जा रही है और आज विकास की गति जिस रफ्तार से आम जनजीवन के लिए हो रहा है शायद आजादी के बाद इतनी तीव्र गति से कभी नहीं हुआ था यह सिर्फ हमारी नहीं आम जनता की राय है थोड़े बहुत नाराजगी होते रहते हैं यह और बात है और हमारी सरकार जनता की भावनाओं का कद्र करते हुए समाज के सभी धर्मों और सभी जातियों कोई एक साथ लेकर चलने के लिए निरंतर प्रयासरत है परंतु प्रत्येक जनता से अपील करता हूं कि आप भी देश के विकास में अपना सहयोग दें ।अपना उचित प्रधानमंत्री चुने क्योंकि व्यक्ति समाज इन सभी से बहुत बड़ा होता है देश और देश की तरक्की में सभी का योगदान वांछनीय है।
(प्रकाशित विचार लेखक की अभिव्यक्ति है। यह उनके अपने विचार हैं। इससे ‘बिहार ब्रेकिंग का सहमत होना अनिवार्य नहीं है)