बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पटना पहुंच गये हैं। पटना में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बीजेपी बिहार के अध्यक्ष नित्यानंद राय भी उपस्थित थे। पटना में अमित शाह का आज कई कार्यक्रम हैं लेकिन सबकी निगाहें जिस पर टिकी है वो है अमित शाह की नीतीश कुमार से मुलाकात। नीतीश कुमार बिहार के सीएम भी हैं और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। दो पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की मुलाकात सियासत के लिहाज से इसलिए भी अहम है क्योंकि सीटों को लेकर इन दो दलों की बीच अक्सरमनमुटाव की खबरें आती रही हैं।अमित शाह सुबह 10 बजे पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां बिहार बीजेपी के नेता उनकी आगवानी करेंगे. अमित शाह पटना पहुंचने के बाद राजकीय अतिथिशाला जायेंगे जहां वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वरिष्ठ नेताओं के साथ सुबह का नाश्ता करेंगे. नास्ता करने के बाद अमित शाह सबसे पहले बापू सभागार में 11.30 से 12.30 बजे तक सोशल मीडिया विंग के साथ बैठक करेंगे.इस बैठक के बाद अमित शाह फिर ज्ञान भवन में 12.45 बजे से 1.45 बजे दोपहर तक विस्तारकों की बैठक में भाग लेंगे और ज्ञान भवन परिसर में ही दोपहर का भोजन करेंगे. दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक बापू सभागार में होगी. इस बैठक के बाद अमित शाह राजकीय अतिथिशाला जाएंगे जहां शाम 4 बजे से 7 बजे तक चुनाव तैयारी समिति की बैठक में भाग लेंगे.दिन भर की बैठकों के बाद अमित शाह सीएम नीतीश कुमार के साथ डिनर करेंगे. जदयू-बीजेपी के बीच डिनर की अपनी एक कहानी रही है। पिछली बार जब कथित रूप से नीतीश कुमार ने डिनर कैंसिंल किया था तो संबंधों की कड़वाहट बढ़ी थी और दोस्ती टूट की हद तक जा पहुंची थी. इसलिए यह सवाल बेहद अहम है कि क्या नीतीश के साथ शाह के डिनर से बीजेपी-जदयू के बीच दोस्ती की उम्र बढ़ेगी?