पत्रकार ने दर्ज कराई प्राथिमिकि, रंगदारी मांगने का लगाया आरोप।
बिहार डेस्क-रजनीश सिंह-मधेपुरा
जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत लश्करी पंचायत के मुरलीचंदवा गाँव स्थित कन्या मध्य विद्यालय मुरलीचंदवा के प्रधान शिक्षक महालीकान्त झा पर दैनिक हिन्दी अखबार के पत्रकार ने उदाकिशुनगंज थाने में प्राथिमिकि दर्ज कराई है। दर्ज प्राथिमिकि के अनुसार पत्रकार ने प्रधान शिक्षक महालीकांत झा को नामजद करते हुए कई गंभीर आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला
22 अक्टूबर सोमवार को दिन के करीब 1 बजे ग्रामीणों एवं अभिभावकों के सूचना पर लश्करी पंचायत के मुरलीचंदवा गाँव स्थित कन्या मध्य विद्यालय मुरलीचंदवा में उदाकिशुनगंज प्रखंड के लगभग सभी दैनिक अखबार के पत्रकारों के साथ पत्रकार समाचार संकलन के लिए गया था। प्रधान शिक्षक के आदेश से पत्रकारों का टीम उनके कार्यालय कक्ष पहुँचा। ग्रामीणों एवं अभिभावकों के आरोप के संबंध में जैसे हीं पत्रकार एचएम से सवाल पुछा कि एचएम अचानक गुस्से से आग बबुला होकर अमर्यादित शब्दो का प्रयोग करते हुए हाथ से मोबाइल छीनकर फर्श पर पटक दिया और टेबुल पर रखे स्केल से हमला कर दिया। ऐन वक्त पर साथ आए पत्रकार के बीच बचाव के कारण पत्रकार बाल-बाल बच गए। एचएम ने पत्रकार को खबर प्रकाशित होने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मौके ए वारदात से ही पत्रकारों ने विभाग के वरीय अधिकारियों को दुरभाष से घटना की सूचना दी। सुचना पर जाँच टीम विद्यालय पहुँच कर जाँच भी किया और विद्यालय में कई तरह के अनियमितता की जाँच प्रतिवेदन भी वरीय अधिकारी को सोंपा। ठीक उसी दिन शाम के करीब पाँच बजे एचएम ने उदाकिशुनगंज प्रखंड परिसर के सामने सड़क पर पत्रकार के गाड़ी को रोककर धमकी भरे लहजे में कहा की अब जाँच प्रतिवेदन को मैनेज करने में हमको 50 हज़ार रुपए लगेगा। अब तुम हमको 50 हजार रुपये रंगदारी के रूप में दोगे नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगो। मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित पत्रकार ने उदाकिशुनगंज थाने में एचएम महालीकांत झा को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद राम ने कहा कि एचएम पर धारा 341, 323, 504, 427 एवं 385 कांड संख्या 325 दर्ज कर लिया गया है। चुँकि मामला मीडिया से जुड़ा है जाँचोपरांत त्वरित कार्रवाई की जाएगी।