जमुई,चकाई:-चकाई प्रखण्ड के दुलमपुर वन क्षेत्र के करही गांव के समीप तस्करी के लिए ले जाया जा रहा शीशम की लकड़ी से भरा ट्रैक्टर को वनविभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से जब्त कर लिया है।जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों ने बताया कि जंगल की ओर से ट्रैक्टर पर रविवार की सुबह लकड़ी ले जाया जा रहा था जिसे ग्रामीणों के द्वारा पूछे जाने पर ट्रैक्टर चालक वन विभाग की लकड़ी बताते हुए ट्रेक्टर छोड़ कर फरार हो गया।चालक की पहचान चकाई प्रखंड के रंगमटिया गांव निवासी डेगन यादव के रूप में हुई है।
ग्रामीणों की तत्परता से पकड़ा गया शीशम का अवैध लकड़ी
ग्रामीण दुलमपुर निवासी ग्रामीण बालो यादव,शैलेष सिंह,पिंटू पासवान,रामकुमार सिंह आदि द्वारा ट्रैक्टर को रोककर लकड़ी के बारे में पूछा तो ड्राइवर डीगन यादव ने बताया कि दुलमपुर बीट के विशेष वनपाल सत्यदेव मंडल के निर्देश पर यह लकड़ी बाराडीह गांव के नरेश शर्मा के आरा मिल ले जाया जा रहा है।
तब्बआनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना चकाई रेंजर राजेश प्रसाद को दी।वहीं रेंजर के आदेश पर दुलमपुर बीट के वनपाल नरेश प्रसाद द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर दुलमपुर वन कार्यालय ले जाया गया।जहाँ से उसे सोमवार को चकाई वन कार्यालय लाया गया।
वनकर्मीयों ने ट्रैक्टर पर लदी लकड़ी को बदला
बताया जाता है कि रविवार को जब ट्रैक्टर को रोका था तो उसमें केवल शीशम की लकड़ी लदी हुई थी।मगर वनकर्मियों द्वारा शीशम की लकड़ी बदलकर उसमें अकासिया की लकड़ी रख दिया गया।जिसे जब्त कर चकाई लाया गया।ग्रामीणों का आरोप है कि शीशम की लकड़ी चोरी से दुलमपुर बीट के वनपाल द्वारा दुलमपुर बीट से उठाकर बेचने के लिए रात को चुपके से ले जाया जा रहा था।उसकी तस्वीर भी ग्रामीणों के पास है बाद में पकड़े जाने पर वनपाल द्वारा लकड़ी बदल दिया गया।
वनपाल सत्यदेव मंडल का निकला लकड़ी लदा ट्रैक्टर
ग्रामीणों ने बताया कि लकड़ी लदा ट्रैक्टर भी वनपाल सत्यदेव मंडल का ही है।जो हमेशा देर रात्री में लकड़ी की चोरी कर बेचा जाता है।जिसमें स्थानिए आरा मील के मालिक नरेश शर्मा की भी मिली भगत रहती है।पूर्व में भी वनपाल द्वारा चोरी छिपे दुलमपुर बीट में रखा कीमती लकड़ियों को बेचा जाता था।वही इस बारे में पूछे जाने पर चकाई रेंजर राजेश कुमार ने बताया कि जांच चल रही है जो भी दोषी पाये जायेंगे उनपर कड़ी कार्यवाई की जायेगी।