बिहार डेस्कः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे को एनडीए के सहयोगियों को मनाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। लंबे वक्त से यह कयास लगते रहे हैं की सीटों की हिस्सेदारी को लेकर पेंच फंसा है जिसकी वजह से एनडीए के सहयोगी नाराज हैं। नाराजगी के कयास सबसे ज्यादा आरएलएसपी उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर लगते रहे हैं। आज अमित शाह पटना में हैं और नीतीश कुमार से अमित शाह की मुलाकात हुई है लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात नहीं हो पाएगी क्योंकि उपेन्द्र कुशवाहा विदेश दौरे पर हैं। ‘देश प्रदेश मीडिया’ ने फोन पर बातचीत की आरएलएसपी के प्रदेश महासचिव सत्यानंद दांगी से।सत्यानंद दांगी ने कहा कि एनडीए के सहयोगी दलों में सीटों को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। एनडीए एकजुट है और सभी सहयोगी दल एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं। सत्यानंद दांगी ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा सरकारी कार्यक्रम के तहत विदेश दौरे पर हैं और जहां तक सीटों की बात है तो सीटों को लेकर बातचीत के लिए बीजेपी की ओर से अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है और सीटों को लेकर बातचीत के लिए आरएलएसपी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा अधिकृत हैं। सत्यानंद दांगी ने कहा कि बिहार में अमित शाह का स्वागत है और यह बीजेपी का निजी कार्यक्रम है जिसके तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना पहुंचे हैं।