
बिहार डेस्क-रविशंकर-बाढ़

पंडारक थाना और हाथीदह थाना की पुलिस ने शराब की बड़ी खेप गुप्त सूचना के आधार पर बरामद की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिली की पंडारक थाना क्षेत्र से होकर शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है, पुलिस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लिपि सिंह को घटना की सूचना देकर त्वरित कार्रवाई में जुट गई। इसके बाद इलाके के ग्रामीण इलाके से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप लदी पिक अप वाहन को जप्त कर लिया वहीं दूसरी तरफ एक वाहन जो मोकामा की तरफ निकलने में सफल हुआ था उसे भी आज पुलिस ने सर्च अभियान लगाकर जप्त कर लिया। पंडारक पुलिस ने रॉयल स्टैग 750ml की 300 बोतल और रॉयल स्टैग की 180ml का 5860 बोतल वही पुलिस ने रॉयल स्टैग 750ml की 396 बोतल और रॉयल स्टैग की 180ml की 4320 बोतल जब्त की है। भारी मात्रा में शराब के साथ दो शराब माफिया भी गिरफ्तार किया गया है आज अनुमंडल मुख्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लिपि सिंह के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें उक्त बातों की जानकारी दी गई।