
बिहार डेस्क-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के मनकौल मोड़ स्तिथ बीएसएनएल एक्सचेंज पर हथियार बंद अपराधियों ने हमला कर तैनात बीएसएनएल कर्मी कारी पासवान को बंधक बनाकर 32 बैट्री लूट की घटना को अंजाम दिया मामला का खुलासा उस समय हुआ जब बीएसएनएल एक्सचेंज से बचाओ बचाओ की आबाज बाहर लोगो ने सुना लोग एक्सचेंज में घुसे तो कर्मी कारी पासवान का हाथ पैर बंधा हुआ था ।जिसके बाद पीड़ित बीएसएनएल कर्मी ने अपने वरीय अधिकारी को घटना की सूचना दी।पीड़ित कर्मी ने बताया कि शनिवार की रात करीब 12 बजे कुछ अपराधी एक्सचेंज खुस गये और हथियार का भय दिखाकर हाथ पैर बांध दिया और 32 बैट्री को लूट ले गये।पीड़ित बीएसएनएल कर्मी ने बताया कि 8 से 10 की संख्या में अपराधी ने घटना को अंजाम दिया ।घटना के बाद बिहारशरीफ जेटीओ संतोष कुमार घटना स्थल पर पहुच कर जांच कर रहे है ।गौरतलब है कि जिले में बीएसएनएल एक्सचेंज में पिछले दो माह के भीतर अलग अलग क्षेत्रों से चार लूट की बारदात हुई है और लाखों की बैट्री की लूट हुई है ।