
बिहार डेस्क-रंजन कुमार-शेखपुरा

शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिहिंडा मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर बदमाशों ने तीन सहोदर भाई पर तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया। तलवारबाजी के दौरान स्थानीय लोग कुछ समझ पाते तब तक हमलाबर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।स्थानीय लोगो की मदद से तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल तीनो सहोदर भाई मूल रूप से लखीसराय जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र के भभरिया के बताये गये है जो शेखपुरा के तरछा मुहल्ले में रहकर मज़दूरी करते है इसी बीच गिरिहिंडा मे ढलाई के दौरान बदमाशों ने तलवार से हमला कर जख्मी कर दिया जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है। घटना की जानकारी स्थानीय नगर थाना को दी गयी है चिकित्सक ने दो की स्थिति चिंता जनक बताया है ।