
बेगूसरायः शहर के सर्वोदयनगर में परिवार के साथ रह रहे जीडी कॉलेज के बीए पार्ट—टू के छात्र विमल नयन मिश्रा उर्फ मोनू (24) को गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने हत्या कर दी. मोनू अपने पिता के पास जाने की घर में बैठकर तैयारी कर रहा था. 5 बजे वह ट्रेन पकड़ कर निकलता इससे पूर्व 3 बजे के आसपास उसका दोस्त राजा कुमार घर पर आया. अपने दोस्त के साथ घर से निकल कर मोनू कुछ दूर ही गया होगा कि बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया.मोनू को 5 गोलियां लगीं और वह वहीं ढेर हो गया. हालांंकि परिजन और नगर थाना पुलिस उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधियों ने भागने के क्रम में भी गोलियां चलाईं जिसमें एक गोली रामदीरी रामनगर निवासी उमेश प्रसाद सिंह की पुत्री सोनी कुमारी के जांघ में लगी है. युवती का इलाज किसी निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.मोनू गढ़पुरा निवासी सुधाकर मिश्रा का पुत्र बताया गया है. सुधाकर मिश्रा मुम्बई में सुरक्षा गार्ड का काम करते हैंं. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष त्रिलोक नाथ मिश्रा, ASP मनोज तिवारी दलबल के साथ पहुंचे. वहीं एसपी अवकाश कुमार ने शहर से सटे आसपास के ओपी व थाना को अलर्ट कर अपराधियों को दबोचने का आदेश दिया.

पुलिस हर रास्ते की नाकाबंदी की लेकिन अपराधी भाग निकला. इधर सदर अस्पताल में मृतक को देखने को लेकर भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक के माता का रोते-रोते बुरा हाल था. वह गश्त खाकर बेहोश हो जा रही थी.