
बिहार ब्रेकिंगः डेंगू का डंक जानलेवा है। पटना में एक बार फिर डेंगू का कहर है। कई जानें जा चुकी है। ताजा मामला कंकड़बाग के 5 साल की बच्ची का है जिसकी जान डेंगू की वजह से चली गयी।
पटना में डेंगू अब जानलेवा बनता जा रहा है. गुरुवार को फिर से एक बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची कंकड़बाग में रहती है. वह शहर के एक स्कूल में केजी टू क्लास में पढ़ती थी. बच्ची का नाम कृति सिंह है. कृति की मौत के बाद घर वालों में मातम का माहौल बना हुआ है. परिवार के सदस्यों ने बताया कि कृति सिंह पिछले 10 दिन से बीमार चल रही थी. कंकड़बाग के ही एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. बच्ची की मौत के बाद कंकड़बाग इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची बेली रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा थी. उसका प्लेटलेट्स काफी कम था. अस्पताल संचालकों का कहना है कि बच्ची से पहले उसके परिवार के सदस्यों को भी डेंगू हुआ था, हालांकि इलाज के बाद उसे ठीक कर लिया गया. उल्लेखनीय है कि पटना में डेंगू से यह 5वीं मौत है. बावजूद विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किये हुए हैं.