
बिहार ब्रेकिंगः पटना के गांधी मैदान में आज भाकपा की ‘भाजपा हराओ-देश बचाओ’ रैली थी। रैली के मंच से भाकपा ने हुंकार भरा और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए भाकपा महासचिव सुधाकर रेड्डी ने कहा कि देश को भाजपा और आरएसएस से खतर है। देश में जाति के नाम पर फूट डालना चाहती है। रेड्डी ने कहा कि भाजपा मुसलमानों को डरा रही है। भाकपा की इस रैली को 2019 से पहले एनडीए के खिलाफ विपक्षी एकता की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है।
रैली में कई राजनीतिक दिग्गजों का रहा जुटान
भाकपा की ‘भाजपा हराओ-देश बचाओ’ रैली में भाग लेने के लिए कांग्रेस, राजद, लोकतांत्रिक जनता दल, हम समेत कई दलों के नेता शामिल हुए. भाकपा के महासचिव सुधाकर रेड्डी, अतुल कुमार अंजान, के नारायणा, रमेंद्र कुमार, जिग्नेश मेवानी, कन्हैया कुमार सहित शरद यादव, माकपा के मो. सलीम, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, दीपंकर भट्टाचार्य, जीतन राम मांझी समेत सभी विपक्षी दलों के शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं. मालूम हो कि केंद्र और राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और सांप्रदायिकता के खिलाफ भाकपा की ओर से यह रैली आयोजित की गयी है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू सामान की कीमतों में बढ़ोतरी, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हो रहे जुल्म और राफेल खरीद घोटाला के साथ-साथ सभी को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की गारंटी की मांग को लेकर रैली बुलायी गयी है.
