पटना। राष्ट्रवादी जन कांग्रेस (राजकां) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. शम्भूनाथ सिन्हा ने धीरेंद्र चौधरी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है। उल्लेखनीय है कि विगत 9 जुलाई को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संपन्न राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भजपा के वरिष्ठ नेता रहे दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री धीरेंद्र चौधरी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रवादी जन कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे।चौधरी के मनोनयन पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रविनंदन सहाय, डॉ. श्यामनंदन शर्मा, डॉ. संजय कुमार, विपिन कुमार, राजकिशोर सिंह, अर्जुन सिंह, सुनील कुमार सिंह, मंजेश शर्मा, कमलेश शर्मा, कौशलेंद्र मिश्रा आदि नेताओं ने बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि श्री चौधरी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए पार्टी की नीतियों को जनता के बीच रखने में कामयाब होंगे।