
बिहार ब्रेकिंगः मोकामा से दो बच्चों के मौत की खबर है । जानकारी के मुताबिक अनजाने में दो बच्चों ने जहर खा लिया जिससे उन दोनों की मौत हो गयी। अनजाने में दो बच्चों ने सल्फास की गोली को हाजमोला समझ कर खा ली, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना पटना के मोकामा के मोल्दियार टोला के एक निजी स्कूल की है. जहां बुधवार को स्कूल में लंच के दौरान दो बच्चों ने अनजाने में सल्फास खा ली. मरने वाले दोनों बच्चों की पहचान मरांची गांव निवासी राजेश सिंह के बेटे प्रेम शंकर (11 वर्ष) और अभयचंद पाठक की बेटी सलोनी कुमारी (10 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है.
