बिहार ब्रेकिंगः चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जा चुके राजद सुप्रीमो लालू यादव अब भी अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर रहते हैं। इस बार लालू के निशाने पर आ गयी है केन्द्र सरकार। मामला सीबीआई विवाद का है जिस पर लालू ने निशाना साधा है।
लालू ने साधा निशाना
लालू प्रसाद ने टवीटर हैंडल के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है.लालू प्रसाद ने कहा है कि संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. साथ ही लिखा है कि ‘रात के 2 बजे घुप्प काले घने अंधेरे में संविधान के साथ खेला हो रहा है. बाबा साहेब के संविधान पर बुरी नजर रखने वालों जनता तुम्हारा भला नहीं करेगी’.स ट्वीट के जरीए सीबीआई में चल रहे घमासान पर भी निशाना साधा गया है. गौरतलब है कि सीबीआई के दो अफसर राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा पर रिश्वत लेने का आरोप है.
पहली बार ऐसा हुआ है कि सीबीआई के टॉप अफसर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.रिश्वत लेने के आरोप के बाद सीबीआई में दो उच्च अधिकारियों को हटाने के बाद सीबीआई की कमान एम नागेश्वर राव को सौंप दी गई है. एम नागेश्वर राव 1986 बैच के उड़ीसा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. वह इससे पहले सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से कैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएट एम नागेश्वर राव आईआईटी मद्रास में रिसर्च भी कर चुके हैं. इनकी छवि एक सख्त पुलिसवाले की रही है