बिहार ब्रेकिंगः बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली पार्टी जेडीयू अब अपने संगठन को विस्तार देने की तैयारी में है। राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा राजनीतिक जमीन तैयार करने की जद्दोजहद में जुटी जेडीयू को भले हीं गुजरात और कर्नाटक के चुनाव में निराशा हाथ लगी हो लेकिन पार्टी के लिए अच्छी खबर जम्मू से आयी है जहां जेडीयू ने जीत का परचम लहरा दिया है। जम्मू के निकाय चुनाव में जेडीयू के 50 प्रत्याशियों की जीत हुई है।
जीत से जदयू में उत्साह
पार्टी इसे स्थानीय स्तर पर लोगों के बीच स्वीकार्यता को लेकर उत्साहित है. पार्टी के विजयी कुल 50 प्रतिनिधियों में से सिर्फ श्रीनगर में ही सबसे अधिक कुल 17 प्रत्याशियों को जीत हासिल हुई है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने बताया कि पार्टी को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, कुपवाड़ा, बड़गाम, पुलगामा, कुलगाम, सांपोर और रसियाबाग जिलों में नगर निकाय चुनावों में सफलता मिली है.
उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने के बाद से जदयू के विस्तार के क्रम में पार्टी बिहार से उठकर नागालैंड में पहुंची. इसके बाद पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में अपना जनाधार तैयार किया. उन्होंने बताया कि जदयू का जनाधार जम्मू-कश्मीर में बना हुआ है. इसे देखते हुए अगले सप्ताह से होनेवाले पंचायत चुनाव में भी पार्टी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. इसके बाद पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगी.