
बिहार ब्रेकिंगः पटना में बीएमपी के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामला पटना के बीएमपी 10 का है। खुदकुशी करने वाले हवलदार का नाम शमीम अहमद (54 वर्ष) है। बताया जा रहा है कि हवलदार शमीम ड्यूटी के बोझ से कुछ दिनों से तनाव में था. बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने ही बैरक में शमीम अहमद ने अपने ही हथियार से दनादन तीन गोलियां मार ली. मृत हवलदार के सिर में तीन गोलियां लगी हैं. गोलियां लगते ही शमीम मौके पर ही ढेर हो गया. गोली चलने की आवाज से बीएमपी-10 में अफरातफरी मच गयी. बैरक के साथी और अन्य पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते हवलदार शमीम अहमद की मौत हो चुकी थी. इस लोमहर्षक घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन बीएमपी पहुंचे. मृत शमीम अहमद आरा के दूध कटोरा मोहल्ला हाफिज कॉलोनी निवासी जन्नतनशीं सोयेब के पुत्र थे. हवलदार शमीम की अप्रत्याशित मौत की खबर सुनकर बेगम सईदा परवीन, तीनों पुत्र साजिद अहमद, इब्राहिम, तनवीर और एक बेटी रुखसार परवीन का रो-रो कर बुरा हाल है.
