
बिहार डेस्कः पटना के आधे दर्जन निजी स्कूलों को डीएम ने नोटिस थमा दिया है। मामला अवैध पार्किंग से जुड़ा है। दरअसल इन स्कूलों पर अपने स्कूलों की बसों को अवैध तरीके से पार्किंग करने का आरोप है। इसलिए पटना के डीएम ने इन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न इनपर कार्रवाई की जाए? डीएम के नोटिस के बाद पटना के जिन स्कूलों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है वे हैंः-
1. बी.डी. पब्लिक स्कूल-06
2. बाल्डविन एकेडमी-07
3. नेताजी सुभाष इंस्टीच्यूट ऑफ टक्नोलॉजी बिहटा-01
4. सेंट जोसेफ-05
5. पटना सेंट्रल स्कूल-02
6. माउण्ट कार्मेल हाई स्कूल-05
इन सभी स्कूलों पर आरोप हैं कि इन्होंने जिला प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार कर अवैध पार्किंग की है। पटना जिला प्रशासन की ओर से यह निर्देश जारी हुआ था कि कोई भी शिक्षण संस्थान या कोई अपना निजी वाहन सड़क पर खड़ा नहीं करे इससे जाम की स्थिति पैदा होती है। डीएम ने अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था आशुतोष कुमार वर्मा को भी यह निर्देश दिया है कि बाईपास जीरो माइल से गांधी सेतु तक तथा ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध रूप से पार्किंग की गयी गाड़ियों को सीज करें एवं जुर्माना करें। डीएम कुमार रवि ने यह भी निर्देश जारी किया है कि 15 वर्ष से अधिक समय से चल रही बसों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बाहर किया जाय। ऐसी बसों को चिन्हित कर उसका नंबर अंकित करायें। बस के चालकों को ड्रेस कोड में भी रहने का निर्देश जारी किया गया है।
