बिहार डेस्क-सुमित-बेगूसराय
बेगूसराय में पटना एसटीएफ और बेगूसराय स्पेशल पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चार हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक एके-47 एक 9mm पिस्टल, 8 राउंड कारतूस, एक स्कॉर्पियो, 1 बाईक और 1 मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में प्रभाकर सिंह उर्फ मोनू सिंह, प्रवीण कुमार, रामसेवक सिंह और लखीसराय जिले का चुनचुन कुमार शामिल है। एसपी अवकाश कुमार ने पीसी कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सीहमा गांव में हथियार की तस्करी की जा रही है।
इसी सूचना पर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार किया इसके पास से AK47 और पिस्टल बरामद किया गया है। मोनू सिंह पर शराब के दो मामले पहले से दर्ज हैं और इलाके में शराब माफिया के रूप में चर्चित है। हालांकि जानकारी के अनुसार एसटीएफ की एक टीम ने नक्सली बनकर मोनू सिंह से पांच AK47 खरीदने की बात की थी इसको लेकर कुछ दिन पूर्व मोनू सिंह से टीम मिला भी था जहां मोनू सिंह ने तीन AK47 एसटीएफ को दिखाई भी थी। आज डिलीवरी की बात थी डिलीवरी के दौरान आज मोनू सिंह के द्वारा एक एके-47 दिखाई गई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। काफी देर तक तालाशी के बाद भी दो एके 47 नही मिला। बरामद एके-47 के तार मुंगेर से जुड़े होने के सवाल पर एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है अगर पूछताछ में कुछ बात सामने आती है तो मुंगेर पुलिस से भी संपर्क कर समन्वय बनाकर आगे जांच की जाएगी।