
बिहार ब्रेकिंगः हाल हीं में दुर्गापूजा सम्पन्न हुई है लेकिन दो महत्वपूर्ण त्योहार अभी बाकी है। दीपावली और छठ अभी बाकी है। बिहार सरकार ने इन त्योहारों का तोहफा राज्य कर्मचारियों को पहले हीं दे दिया है। सरकार ने राज्य कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता बढ़ा दिया। बिहार के सरकारी कर्मचारियों को हर महीने अब 7 की बजाए 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा। कैबिनेट ने मंगलवार को नई किश्त के भुगतान को मंजूरी दे दी। इस फैसले का लाभ लगभग सात लाख वेतन-पेंशनभोगी कर्मियों को मिलेगा। सरकार पर नई किश्त के भुगतान के लिए सालाना 419 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। बैठक में बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की तरीख भी तय हो गई। शीतकालीन सत्र 26 से 30 नवंबर तक चलेगा। कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि महंगाई भत्ते की नई किश्त का भुगतान 1 जुलाई 2018 के प्रभाव से किया जाएगा। कार्यरत सरकारी सेवकों को महंगाई भत्ते की नई किश्त का भुगतान करने पर 279 करोड़ रुपए खर्च होंगे। वहीं रिटायर सरकारी सेवकों को महंगाई भत्ते की नई किश्त देने के लिए 139 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
