
बिहार ब्रेकिंगः भले हीं मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह दावा किया जा रहा हो कि एनडीए में सीटों को लेकर सहमति बन गयी है और अब महज औपचारिकता बाकी है एनडीए के घटक दलों के बीच सीट और सीटों की संख्या तय हो गयी है लेकिन एनडीए के घटक दलों में सीटों के लेकर अभी भी संशय की स्थिति दिखायी देती है। लोजपा ने साफ किया है कि वो सात सीटों से कम पर नहीं मानने वाली।
लोजपा ने दिया बयान-‘सात से कम पर नहीं बनेगी बात’
. मंगलवार को पटना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम सात सीट से कम पर बिहार में किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम पहले भी सात सीटों पर चुनाव लड़े थे और इस बार भी सात सीटों की मांग करेंगे. पार्टी का कद और इसकी लोकप्रियता पहले से बढ़ा है, इसलिए लोजपा को झारखंड और यूपी में भी सीट चाहिए. हालांकि, सीटों को लेकर हुई बातचीत के सवाल पर पारस ने कहा कि अभी सीटों के बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं हुई है.
दूसरी ओर रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि सीटों को लेकर एनडीए के घटक दलों की कोई बैठक नहीं हुई है और जब बैठक ही नहीं हुई तो फिर सीटों का बंटवारा कैसे होगा? सीटों को लेकर जो भी दावे हो रहे हैं वो गलत हैं. हमें दो सीट मिले या चार सीट मिले हम एनडीए में ही रहेंगे. सीटों के बंटवारे पर भाजपा नेता सह सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. सीटों के बंटवारे के लिए सभी घटक दलों के बीच बातचीत जारी है.
