
बिहार ब्रेकिंगः आईटीआई की परीक्षा रद्द होने पर छात्रों का गुस्सा सड़कों पर नजर आया। छात्रों ने रोड जाम कर दिया और आगजनी भी की। बिहार के कई जिलों से खबर है कि आईटीआई की परीक्षा रद्द होने पर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया है।आईटीआई की परीक्षा का पेपर लीक होने और परीक्षा रद होने को लेकर राजधानी पटना सहित सूबे के कई जिलों में आईटीआई के छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. परीक्षा नहीं लिये जाने से नाराज छात्रों ने सड़क जाम कर आगजनी की. कई जिलों में छात्रों द्वारा तोड़फोड़ किये जाने की भी सूचना मिली है. छात्रों का आरोप है कि बिना सूचना के ही आईटीआई की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. आईटीआई परीक्षा रद होने से नाराज छात्रों ने परीक्षा केंद्र के आगे सड़क जाम कर आगजनी की. पटना स्थित बीएन कॉलेज में छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर जमकर हंगामा किया. छात्रों ने अशोक राजपथ को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, पटना के गर्दनीबाग-अनीसाबाद-चितकोहरा में भी आईटीआई परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. यहां भी परीक्षार्थियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
