बिहार ब्रेकिंगः बिहार के 9 आईएएस को नई जिम्मेवारी मिली है जबकि बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का तबादला किया गया है। जिन 9 आईएएस अफसरों को नयी जिम्मेवारी मिली है।लोकेश मिश्र को SDO छपरा सदर बनाया गया है। अंशुल अग्रवाल को SDO झंझारपुर बनाया गया है। ऋचि पांडेय को ैक्व् महुआ बनाया गया है। रवि प्रकाश को SDO फारबिसगंज बनाया गया है। वर्षा सिंह को गोपालगंज सदर का SDO, मुकुल कुमार को सीतामढ़ी सदर का SDO, अंशुल कुमार को SDO दानापुर, वैभव चैधरी को ैक्व् हिलसा, विजय प्रकाश मीणा को SDO शाहपुर पटोरी बनाया गया है। ये सभी 2016 बैच के IPS अधिकारी हैं। सामान्य प्रसासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।बिप्रसे के 10 अफसरों को SDO से हटाकर विभिन्न जिलों में वरीय उप समाहर्ता के पद पर भेजा गया है। चेत नारायण राय को रोहतास, विमल कुमार मंजल को गोपालगंज, रविशंकर शर्मा को गया, अनिल कुमार को पटना, शैलेश कुामर दास को गया, अमिताभ कुमार गुप्ता को पटना, सृस्टी राज सिन्हा को सहरसा, सुधीर रंजन को पटना, सत्येन्द्र प्रसाद को वाणिज्य कर , पटना, राजकिशोर लाल को मोतिहारी में वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है।
Related Stories
December 27, 2024