बिहार ब्रेकिंगः पटना जंक्शन पर आज से तीन एस्केलेटर हो गये हैं। तीसरे एस्केलेटर का उद्घाटन आज रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने किया।जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को पटना जंक्शन पर एस्केलेटर का उदघाटन किया. अब पटना जंक्शन पर एस्केलेटर की संख्या तीन हो गयी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में रेल सुविधाएं बढ़ी हैं. कई परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है. वहीं, कई योजनाओं पर काम चल रहा है. इसके बाद रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आज किउल-गया रेललाइन पर विद्युतीकृत का उद्घाटन करेंगे. साथ ही इस लाइन पर पहली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
Related Stories
December 27, 2024